दिवाली से पहले पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, 2500 तक हो जाएगी Pension – EPFO Pension News

By
On:
Follow Us

EPFO Pension News: दिवाली अब नजदीक आ रही है जहाँ पेंशनर्स अपनी आय मे बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए हुए हैं EPS-95 ( Employees Pension Scheme 1995 ) के अनुसार न्यूनतम पेंशन बढ़ाए जाने की मांग है जो 1000 रुपए  हर महीने निश्चित है वर्तमान महंगाई और जीवन यापन की बढ़ती लागत को देखते हुए यह बढ़ोतरी पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण राहत साबित होगी।

EPFO का Central Board of Trustees (CBT) 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर के मध्य बेंगलुरु में बैठक कर सकता है जिसमें केंद्र सरकार के श्रम मंत्री अध्यक्षता करेंगे जिसमें न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी EPF और EPS के खाते में सुधार और अन्य वित्तीय सुधारो पर बात होनी है।

पेंशन बढ़ोतरी की संभावना

न्यूनतम पेंशन लगभग ₹2500 बढ़ाना तय है अगर यह वृद्धि होती है तो पेंशनर्स के लिए यह स्वागत योग्य साबित होगी सरकार भी इसके पक्ष में है अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम पेंशन पाने वाले पेेल पेंशनर्स की मासिक आय ढाई गुना बढ़ जाएगी यह लाभ उन पेंशनरों को मिलेगा जो वर्तमान में न्यूनतम पेंशन पर है जबकि उच्च पेंशन प्राप्त करने वालों पर इसका कोई भी अंतर नहीं पड़ेगा। अगर यह लागू होती है तो न्यूनतम पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की आय में सीधा डेढ़ सौ परसेंट की वृद्धि होगी यह उन लाखों बुजुर्गों पेंशनर्स के लिए राहत होगी जो महंगाई और बढ़ते खर्च खर्च से जूझ रहे हैं

EPS- 95 योजना की भूमिका

EPS 95 एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसमें नियोक्ता का योगदान (8.33% वेतन) और सरकार का समर्थन (1.16% वेतन, ₹15,00 मासिक) शामिल होता है इस योजना के अनुसार सरकार न्यूनतम पेंशन निश्चित करती है जिससे उसकी योगदान और फंड के आंकड़ों में कोई कमी ना हो और पेंशनर को आय प्रभावित न हो EPS फंड की वार्षिक मूल्यांकन का पता चलता है

इसलिए आवश्यक है बढ़ोतरी

पेंशनर के न्यूनतम पेंशन में ₹2500 की आर्थिक सुरक्षा बढ़ेगी महंगाई और जीवन यापन की लागत को ध्यान में रखते हुए यह सरकार का पेंशनर्स के हित के में अच्छा कदम है क्योंकि बिजली दवा करना और घर के खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में बुजुर्गों की स्थिति काफी कमजोर है अगर पेंशन 2500 हो जाती है तो उनके लिए बड़ी राहत लेकर आएगी

कर्मचारी भविष्य निधि के अनुसार बीमारी, शिक्षा, शादी और मकान आदि आवश्यक कार्य के लिए ऑटो क्लेम सुविधा के तहत 5 लाख रुपये तक निकालने की सुविधा है। यह पैसा तीन दिन के भीतर मिल जाता है। अभी निकासी प्रक्रिया में कम से कम दो-तीन दिन लगते हैं। इसमें NEFT या RTGS के जरिए पैसा ट्रांसफर होता है। एटीएम से निकासी का प्रस्ताव EPFO के सुधार एजेंडे का हिस्सा है