October Holiday News: अक्टूबर 2025 का महीना महिला कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस महीने में तीन बड़े पारंपरिक और धार्मिक पर्वों का विशेष छुट्टी का लाभ मिलने वाला है अक्टूबर के महीने में महिला कर्मचारियों को तीन दिन की विशेष छुट्टियां मिलने वाली हैं जिनमें करवा चौथ अहोई अष्टमी जो हलषष्ठी प्रमुख है।
10 अक्टूबर-करवा चौथ
करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का एक प्रमुख व्रत है इस दिन महिला कर्मचारी पूजा व्रत की तैयारी के लिए अवकाश लेती हैं लेकिन अवकाश लेने से पहले महिला कर्मचारियों को ड्यूटी रोस्टर करने से पहले समायोजित कर ले आवश्यक फाइलें डेली रिपोर्ट एक दिन पहले ही निपटा दे और सीनियर टीम को शिफ्ट कवर की सूचना भी दे दें।
13 अक्टूबर-अहोई अष्टमी
अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं अपनी संतान की कुशलता के लिए रखती हैं इस दिन महिला कर्मचारियों को विशेष अवकाश का प्रावधान दिया है लेकिन ध्यान दे अगर आपके विभाग में “जिउतिया – अहोई अष्टमी में से एक” वाला प्रावधान है और आपने जिउतिया पर अवकाश लिया है तो इस दिन का अवकाश मान्य नहीं हो सकता है इसलिए अपनी एचआर शाखा से आप पुष्टि अवश्य कर ले।
27 अक्टूबर – हलषष्ठी/ ललई छठ
यह पर वी मातृत्व और संतान की लंबी आयु के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार है महिला कर्मचारियों को इस दिन भी विशेष अवकाश मिलेगा कार्य लिए सुझाव है कि ग्राहक सेवाओं, क्लासरूम या हॉस्पिटल जैसी निरंतर सेवा में काम करने वाली महिला कर्मचारी शिफ्ट में अदला-बदली समय से कर ले।
अक्टूबर 2025 की अन्य प्रमुख छुट्टिया
महिलाओं के विशेष अवकाश के अलावा भी अक्टूबर 2025 में सभी कर्मचारियों के लिए भी कई बड़े त्योहार पर छुट्टियां मिलने वाली है महीने की शुरुआत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश से होने वाली हैअक्टूबर के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां मिलने वाली है दशहरा की छुट्टियों के बाद महर्षि वाल्मीकि जयंती का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है और इसके बाद महिलाओं के लिए 10 अक्टूबर को करवा चौथ के उपलक्ष में अवकाश मिलने वाला है वही दीपावली के लिए भी छुट्टियों की सूची जारी की गई है 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रदेश में दीपावली का अवकाश रहने वाला है इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज शैक्षणिक संस्थानों मे छुट्टी रहने वाली है हालांकि स्थानीय तौर पर अतिरिक्त छुट्टियां भी घोषित हो सकती हैं फिलहाल बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में चार दिन की लगातार छुट्टियां मिलेंगी दीपावली की लंबी छुट्टियो का अभिभावक, छात्रों और सरकारी कर्मचारियो को त्यौहार का भरपूर आनंद मिलेगा।
ऊपर दिए गए अवकाश विभागीय आदेश/ राज्य नीति के अनुसार ही लागू किए जाएंगे जिन विभागों में “जोड़ी वाला नियम” लागू होता है वहां जिउतिया अवकाश लेने पर पर अहोई अष्टमी का अवकाश अलग से नहीं मिलेगा इसलिए अपनी कार्यालय नीति आवश्य देख ले।