Outsourcing Latest News: यूपी में आउटसोर्सिंग के अनुसार काम कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है और उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को अनुमति दे दी है जिसके फैसले के बाद लगभग 10 लाख से अधिक कर्मचारियों का वेतन अब पहले की अपेक्षा लगभग दुगना होने की संभावना है शासन ने निगम बनाने की प्रक्रिया चालु कर दी है और मुख्य सचिव की ओर से आदेश भी जारी हो चुके हैं।
आउटसोर्स कर्मचारियों के इस नए गठन के बाद इन्हें उचित वेतन के साथ पेंशन और बीमा जैसी योजना का लाभ भी देने की संभावना है इससे पहले काम करने वाले इन कर्मचारियों को ठेके के हिसाब से काम करना पड़ता था अब इनकी स्थिति में बड़ा बदलाव आना संभव है
निगम का गठन जल्द होगा
आउटसोर्स कर्मचारियों को केबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया चालु कर दी गई है मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि कंपनी एक्ट 2013 के अनुसार निगम में रजिस्ट्रेशन जल्द ही पूरा किए जाए इसके लिए सचिवालय प्रशासन विभाग ने चार्टेड अकाउंटेंट को नियुक्त किया है और संबंधित विषय को गहराई से देखने का आदेश दिया है इसके बाद निगम के गठन में आते ही इन लाखों कर्मचारियों को वेतन और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा
दिवाली पर मिलेगा बोनस
सरकार आउटसोर्स कर्मचारी को इस बार दिवाली पर तोहफा देने जा रही है कर्मचारी को इस बार ₹7000 का बोनस मिलने वाला है यह सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा जिससे सभी कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिल जाएगा जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और कर्मचारी अधिक समर्पण के साथ सरकार के लिए काम करेेंगे सरकार के इस फैसले के बाद से आउटसोर्स कर्मचारियों की आय में बढ़ोतरी के साथ उन्हें सामाजिक सुरक्षा और कार्य स्थल में सम्मान भी प्राप्त होगा।
वेतन के साथ मिलेंगी अन्य सुविधाये भी
जैसे ही निगम पुरी तरह काम शुरू कर देगा कर्मचारियों की सैलेरी और नई सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा अब हर महीने की 5 तारीख को कर्मचारी की बैंक खाते में वेतन पहुंच जाएगा इसके अलावा उन्हें मेडिकल लीव, स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना जैसी सुविधाएं भी दी जायेंगी।
राज्य में पहले से तैनात लगभग 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के साथ EPF, ESI और स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा भी मिलेगी।
नई वेतन दरें लागु
निगम के गठन के बाद सभी कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई है
- उच्च पद (डॉक्टर इंजीनियर आदि)- 40,000
- श्रेणी 2nd (ऑपरेटर लाइब्रेरियन आदि)-25,000
- श्रेणी 3rd (अकाउंटेंट ट्रांसलेटर आदि)- 22000
- श्रेणी 4th (चपरासी चौकीदार आदि)- 20000
इस बदलाव के बाद अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन करीब ₹10,000 प्रति माह बढ़ जाएगा जब इंजीनियर डॉक्टर के पदों में ₹20,000 का अतिरिक्त वेतन मिलेगा ।