Pre Primary ECCE Educator News: यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है राज्य में ECCE Educator ( प्रारंभिक बाल शिक्षा शिक्षक) के सैकड़ो पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिसमें बिजनौर कानपुर देहात और अंबेडकर नगर जैसे जिलों में कुशल अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है यह अवसर राज्य के शिक्षा विभाग के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य रखा गया है।
बिजनौर में एजुकेटर होंगे तैनात
SAI INFO TECH कंपनी द्वारा बिजनौर जिले में ईसीसीई एजुकेटर के लगभग 159 पदों के लिए प्रक्रिया चालू हो गई है यह नियुक्ति बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा थर्ड पार्टी के माध्यम से पूरी होगी आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2025 रखी गई है पात्रता की बात की जाए तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है स्नातक में आर्ट्स या होम साइंस या ऑल सब्जेक्ट होना जरूरी है इसके साथ ही CT Nursery या DPSE या एनटीटी कोर्स में से किसी एक में डिप्लोमा हो अभ्यर्थी का स्नातक में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अंबेडकर नगर में ECCE Educator के इतने पद
ईसीसीई एजुकेटर के लिए अंबेडकर नगर में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है इसमें ईसीसीई के 141 पद और तकनीकी अनुदेशक के 30 पदों को रखा गया है
कानपुर देहात में रखे गए हैं तकनीकी पद
कानपुर देहात में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से ECCE Educator और तकनीकी पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें कुल 143 पदों को रखा गया है जिसमें 131 लोकेटेड आंगनबाड़ी विद्यालय और 12 NPG विद्यालय को रखा गया है इसके आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गई है इसमें पात्रता की बात की जाए तो ईसीसीई पदों के लिए अभ्यर्थी को स्नातक में 50% अंक होना आवश्यक है इसके अलावा दो वर्ष से अधिक अवधि वाले नर्सरी टीचर, बीटीसी, डीएलएड, NPSE या एनटीटी कोर्स में डिप्लोमा हो । तकनीकी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक शिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जिसमें इलेक्ट्रीशियन, फिल्टर, सिलाई , फैशन डिजाइनर, फूड प्रोडक्ट्स आदि को शामिल किया गया है।
इतना रखा जाएगा वेतन
इसमें अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष रखी गई है और अधिकतम 40 वर्ष होना आवश्यक है जिसमें आरक्षण के हिसाब से छूट का भी प्रावधान रखा गया है ईसीसीई एजुकेटर पदों के लिए वेतन की बात की जाए तो 10 हजार से 20 हजार प्रति माह रखा गया है सूत्रों के हिसाब से पता चला है इनका औसतन वेतन 11,989 रुपए रखा जायेगा।
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
इन दोनों जिलों के उम्मीदवार का आवेदन उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा अन्य किसी माध्यम के द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज इसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे जिसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाना है इसमें किसी भी परीक्षा या साक्षात्कार की सूचना अभी जारी नहीं की गई है चयन पूरी तरह से बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार कराया जाएगा।
ईसीसीई ऑफिशियल नोटिफिकेशन – Click Here