योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 1 लाख तक सैलरी और फ्री घर की सुविधा, युवाओं के लिए सुनहरा मौका UP NEWS

By
On:
Follow Us

UP NEWS: यूपी सरकार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है इसका मकसद युवाओं को रोजगार देकर उन्हें अपने परिवार और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है इसी क्रम में अब गोरखपुर में एक बड़ा रोजगार मेला लगाया जाना है जिसका आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किया जाएगा जिसमें देश के अलावा यूएई और ओमान जैसे देश में काम करने का मौका दिया जाएगा।

युवाओं को काम करने का अच्छा अवसर

विभिन्न कंपनियों मे युवाओं को काम करने का अवसर दिया जाएगा इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कंस्ट्रक्शन, सुपरवाइजर, ड्राइवर, कारपेंटर, फोरमैन और हेल्पर आदि पदों के लिए शामिल किया जाना है साथ ही युवाओं को इन पदों पर 24,000 से लेकर 1,20,000 प्रति माह तक की सैलरी का प्रावधान रखा गया है इनमें कुछ पदों के लिए फ्री आवास तथा अन्य सुविधा भी दी जा रही है यह अवसर उन युवाओं के लिए बहुत ही खास है जो अपना करियर विदेश में बनाना चाहते हैं।

पूर्वांचल क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा इसमें बड़ा लाभ

इस रोजगार मेले में पूर्वांचल क्षेत्र के युवाओं को बड़ा लाभ मिलने वाला है गोरखपुर में आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में कंपनियां युवाओं के कौशल का मूल्यांकन करेेंगी जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिल सकेगा सरकार का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश के हर युवा को आत्म निर्भर बनाया जाए जिससे रोजगार से आत्मनिर्भर भारत की सपने को साकार किया जा सकेगा।

विभाग का क्या है कहना?

इस आयोजन द्वारा युवाओं को एक बड़ा मौका मिलेगा सेवा योजन विभाग के अपर निदेशक पीके पंडीर ने बताया है कि इससे युवाओं को न केवल काम करने का मौका मिलेगा बल्कि यह अपने परिवार और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में योगदान भी दे सकेंगे।

यह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

जो भी युवा इसमें भाग लेना चाहते हैं वह वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं इसके लिए सेवा योजना विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन हो सकेगा चयनित युवाओं को क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड दिया जाएगा जिसको डाउनलोड करने के पश्चात साक्षात्कार में शामिल किया जा सकेगा

पिछली बार अच्छा रहा था मेले का नतीजा

पिछली बार लखनऊ में अगस्त 2025 में तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कराया गया था जिसमें सरकार ने 10,000 युवाओं को काम दिलाने का लक्ष्य रखा था लेकिन इस आयोजन में उम्मीद से ज्यादा युवाओं को सफलता मिल गई जिसमें लगभग 16,897 युवाओं को विभिन्न कंपनियों और संस्थानों मे मौका दिया गया सरकार ने इस सफलता को देखते हुए इस मॉडल पर कार्यक्रम दोबारा रखा और इस बार गोरखपुर में यह रोजगार मेला रखा जा रहा है।