अब महिलाएं हो जाएंगी आत्मनिर्भर! NPS के जरिए कर सकेंगी हर महीने कमाई Pension Sakhi Yojana

By
On:
Follow Us

Pension Sakhi Yojana: सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की लिए कई योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2024 को एलआईसी बीमा सखी योजना चालू की थी इस योजना के बारे में अच्छा रिजल्ट मिल रहा है इस योजना के माध्यम से लाखों महिलाओं को रोजगार मिल गया है इसी की तरह अब पेंशन सखी योजना सरकार शुरू करने वाली है 1 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS के दिवस पर पेंशन सखी के रूप में ट्रेनिंग देने के लिए एक योजना रखी है जिसमें इन्हें इसके उपरांत इंसेंटिव दिया जाएगा।

क्या है पेंशन सखी योजना?

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सरकार द्वारा चलाई गई स्वैच्छिक योजना है जिसमें कोई भी 18 से 70 साल का भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है इस स्कीम में 8 से 10 परसेंट का वार्षिक रिटर्न मिलता है हालांकि जिसमें एनपीएस द्वारा पैसे को 60 साल की उम्र तक नहीं निकला जा सकता लेकिन टैक्स छूट काफी अच्छा है इसमें इनकम टैक्स एक्ट के क्षेत्र 80c के अनुसार डेढ़ लाख और 80CCD (1B) के अनुसार 50,000 तक की छूट का प्रावधान है जिसमें निवेशक अपने हिसाब से इक्विटी, कॉर्पोरेट ब्रांड और सरकारी सिक्योरिटी का मिश्रण को चुन सकता है।

इसका क्या है उद्देश्य ?

नेशनल पेमेंट सिस्टम द्वारा भारत में पेंशन को काफी तेजी मिली है इसको सभी वर्गों तक पहुंचाने की आवश्यकता है ऐसे में इस योजना को बढ़ाने के लिए सरकार पेंशन की योजना की शुरुआत कर रही है इस योजना में महिला पेंशन सखी को बनाकर जागरूक किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।

महिलाओं के लिए है बीमा सखी योजना

बीमा सखी योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की ओर से चलाई गई महिलाओं के लिए एक खास योजना है जिसमें 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए लाभ दिया जाता है जिसमें दसवीं पास महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है इस योजना के अनुसार महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग में रखा जाता है ट्रेनिंग के बाद पहले  साल ₹7000, दूसरे साल ₹6000 और तीसरे साल ₹5000 प्रतिमाह दिया जाता है इसके बाद बीमा करने पर कमिशन अलग से रहता है।

महिलाओं को मिला है बेहतर करियर बनाने का मौका

एलआईसी की योजना के माध्यम से महिलाओं को इंश्योरेंस एजेंट बनाकर उनका करियर बनाने का सुनना मौका है वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि साल 2024-25 में बीमा सखी को 62.36 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है इसके अलावा वित्तीय बर्ष 2025-26 में LIC ने इन्हें 520 करोड रुपए का बजट बना रही है जिसमें 14 जुलाई तक 115.13 का भुगतान अभी तक किया जा चुका है