सरकार का दिवाली तोहफा इन कर्मचारियों को मिला 6% अतिरिक्त महंगाई भत्ते का लाभ DA Hike Big News

By
On:
Follow Us

DA Hike Big News: अक्टूबर का महीना सरकारी कर्मचारियो और पेंशनर्स के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा करी है इसके बाद से ही राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों को राहत देने के लिए कदम बढ़ाया है इस कड़ी में सिक्किम सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए 6% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह लाभ मूल वेतन संरचना में वेतन बढ़ाने वाले सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है इस फैसले से उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर अब और बढ़ गई है।

सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को 55%DA

अधिसूचना के अनुसार सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारी और पेंशन भोगियों को दो प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ मिलेगा इस बढ़ोतरी के साथ ही उनका महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर 55% हो जाएगा नया DA 1 जनवरी 2025 से प्रभाव में आएगा साथ ही यह भी कहा गया है कि अनुबंध के अनुसार नियुक्त कर्मचारियों और नियमित वेतनमान में संशोधित वेतन पाने वाले कार्यप्रभारित प्रतिष्ठानो के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा।

राजस्थान और बिहार सरकार ने भी दिया कर्मचारियों को तोहफा

हाल ही में राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाकर कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है इससे अब सातवें वेतनमान के अनुसार राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर सीधे 58% हो चुका है इस फैसले से लगभग 8 लाख सरकारी कर्मचारी और 4.40 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इस बढ़ोतरी का लाभ ले सकेंगे इस तरह बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है और बिहार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बड़ा कर 58% किया गया है।

यूपी में भी बढ़ेगा महंगाई भत्ता

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार भी राज्य कर्मियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है सरकार के फैसले से अब राज्य कर्मचारियों का DA 53% से बढ़कर 55% होने वाला है इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ लगभग 16 लाख राज्य कर्मचारियो और करीब 12 लाख पेंशनरों को मिलेगा।

केंद्र सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किया

बता दे केंद्र सरकार ने लगभग 50 लाख कर्मचारियो और 68.72 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि की घोषणा की है बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA 58% हो गया है जो पहले 55% था अब इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू हो गई है सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 10,083.96 रुपए से अधिक का बोझ पढ़ने वाला है त्योहारों से पहले लिया गया यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर लेकर आया है और इससे त्योहारी सीजन की खुशियां और अधिक बढ़ गई है।