DA Hike Breaking: केंद्र के बाद राज्य सरकारों ने दिया कर्मचारियों को तोहफा, 3% DA बढोत्तरी का आदेश जारी

By
On:
Follow Us

DA Hike Breaking: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी थी अब राज्य सरकारों ने भी इस पर अमल करना शुरू कर दिया है राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है तो वहीं बिहार सरकार ने भी कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिवाली का तोहफा दिया है वहीं अब उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी भी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।

55% से 58% हुआ महंगाई भत्ता

बता दें राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार की तरह ही 3% महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का फैसला लिया है केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की है वहीं अब राज्य सरकार भी केंद्र के नक्शे कदम पर चल रहे हैं राजस्थान सरकार ने 3% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी करने वाली है दिवाली से पहले इसकी घोषणा की जा सकती है।

आदेश हुआ जारी जीपीएफ खाते में जमा होगी धनराशि

सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि महंगाई भत्ते की राशि कर्मचारियों को जीपीएफ खाते में जमा कराई जाएगी 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की महंगाई भत्ता बढ़ोतरी को जीपीएफ खाते में जोड़ा जाएगा ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2004 से पहले हुई है उन सभी के लिए जीपीएफ खाते में महंगाई भत्ता ट्रांसफर किया जाएगा वहीं 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त होने वाले सभी कर्मचारी को महंगाई भत्ते की धनराशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी इसके साथ-साथ ऐसे कर्मचारी जो बोर्ड या निगम के अंतर्गत आते हैं उनकी धनराशि GF SAB अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

अगले महीने से मिलेगा बड़ा हुआ महंगाई भत्ता

वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक अक्टूबर 2025 के वेतन से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा इसके अतिरिक्त जुलाई से 3 महीने का एरिया भी कर्मचारियों को दिया जाएगा सरकार के इस फैसले के बाद हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा साथ ही दिवाली की खुशियां भी दोगुनी हो जाएंगी साथ ही उनके मासिक सैलरी में भी वृद्धि होगी।

साल में दो बार होती है बढ़ोतरी

सरकार द्वारा प्रत्येक साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की जाती है बता दें पिछली बार केंद्र सरकार ने दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की थी लेकिन इस बार 3% बढ़ोतरी की गई है इसीलिए राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है बता दें महंगाई भत्ता एआईसीपीआई आंकड़ों के आधार पर निर्धारित किया जाता है 12 महीनों के औसत के आधार पर महंगाई भत्ता निर्धारित किया जाता है।

सातवें वेतन आयोग का आखिरी महंगाई भत्ता

बता दें सातवें वेतन आयोग का यह आखिरी महंगाई भत्ता होगा सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है प्रत्येक 10 साल में आयोग में परिवर्तन होता है 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होगा हालांकि अभी इसकी गठन को लेकर सरकार ने घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा हालांकि इसकी शुरू से लागू होने में कुछ समय लग सकता है लेकिन कर्मचारियों को इस बीच का एरियर दिया जाएगा।