सरकारी शिक्षक बनने का सपना होगा सच 5000 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी DSSSB TGT Notification

By
On:
Follow Us

DSSSB TGT Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड साल 2025 में अध्यापकों के लिए एक अच्छा मौका देने जा रहा है जिसमें बोर्ड ने टीजीटी शिक्षक ड्राइंग टीचर और विशेष शिक्षा शिक्षक के लगभग 5346 पदों की सूचना को जारी कर दिया है इसमें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएंगे और 7 नवंबर 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं पूरे देश के लड़के लड़कियों के लिए यह मौका है इसमें आवेदन केवल ऑनलाइन ही मांगे गए हैं

विज्ञापन संख्या 06/2025 के अनुसार अलग विषयों के TGT शिक्षको ड्राइंग टीचर और विशेष शिक्षा शिक्षक के पद से भरे जाएंगे जिसमें चुने हुए उम्मीदवारों को लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 तक की सैलरी दी जाएगी जिसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी उम्मीदवारों को dsssb online.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

इन बिषयों के लिए है इतने पद

इसमें कुल 5346 के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं इसमें गणित के लिए 1120, अंग्रेजी के लिए 973, प्राकृतिक विज्ञान के लिए 1132 पद, संस्कृत के लिए 758, हिंदी के लिए 556, सामाजिक विज्ञान के लिए 402, और पंजाबी के लिए 227 तथा उर्दू के लिए 161 पदों को रखा गया इसके अलावा ड्राइंग टीचर की 15 और विशेष शिक्षा शिक्षक के 2 पद को रखा गया है ।

उम्मीदवार जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहता है उस विषय में उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है B.ed या इंटीग्रेटेड B.Ed/एमएड डिग्री और CTET पास होना चाहिए ड्राइंग टीचर के लिए फाइन आर्टस ड्राइंग या पेंटिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए विशेष शिक्षा शिक्षक के लिए बीएड विशेष शिक्षा या समान योग्यता के साथ CTET पास होना चाहिए।

परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा चयन

इसमें उम्मीदवार का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें 2 घंटे की परीक्षा कराई जाएगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो की 200 अंक की रखे गए हैं हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक को काटा जाएगा परीक्षा दो भाग में कराई जाएगी पहले भाग में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित, हिंदी और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे और दूसरे भाग में संबंधित विषय और पढ़ने की पद्धति से जुड़े क्वेश्चन को रखा गया है परीक्षा में सफल उम्मीदवार को बाद में दस्तावेज के जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार को सर्वप्रथम वेबसाइट पर जाकर सूचना को पूरी तरह से पढ़ लेना होगा फिर अप्लाई ऑनलाइन पर जाकर फॉर्म को भर दे सभी जानकारी को सही तरीके से भरना होगा जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे शुल्क जमा होने के बाद सबमिट कर दे फार्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख ले ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएंगे जो की 7 नवंबर 2025 तक मांगे गए हैं इसलिए सभी को सलाह दी जाती है की अंतिम तारीख से पहले ही फॉर्म को भर दें ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सके।