Post Office Monthly Income Scheme: आप अगर निवेश की इच्छा रखते हैं और चाहते हैं कि हर महीने इनकम होती रहे तो पोस्ट ऑफिस की बहुत ऐसी शानदार स्कीमें है जिसमें हम निवेश करके इनकम प्राप्त कर सकते है पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम इनमें आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है जिसमें आप हर महीने इनकम प्राप्त कर सकते हैं और निवेश का कोई जोखिम भी नहीं रहता है जिसे हम डाकघर की मासिक आय योजना (POMIS) के नाम से जानते हैं डाकघर की यह योजना एकमुश्त निवेश की गारंटी रिटर्न् प्रदान करती है जिसमें हम निवेश करने पर खाते में प्रतिमाह 5,550 और संयुक्त खाते में 9,250 तक की इनकम प्राप्त कर सकते हैं
क्यों खास योजना है यह योजना ?
इस योजना में 7.4% सालाना की दर से ब्याज प्राप्त होता है इसमें हम कम से कम 1000 रुपए से भी खाता खोल सकते हैं इस खाते को आप व्यक्तित्व रूप से या संयुक्त रूप से खुलवा सकते हैं तथा बूढ़े, जवान, बच्चे सभी इस खाते को खुलवा सकते हैं इसमें सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम 9 लाख तक जमा कर सकते हैं और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख तक जमा किए जा सकते हैं समय सीमा की बात की जाए तो निवेश में 5 साल की मासिक आय प्राप्त की जा सकती है जिसमें खाता खोलने के प्रत्येक माह के अंत में ब्याज देना होता है आप अपने संबंधित डाकघर में जरूरत पड़ने पर इसे समय से पहले बंद करके पैसों को निकल भी सकते हैं
इस योजना का लाभ लेने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
- कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए खाता खुलवा सकता है
- इसमें अधिकतम तीन व्यक्ति मिलकर भी जॉइंट अकाउंट को खुलवा सकते हैं
- ऐसे व्यक्ति जो मानसिक रूप से कमजोर है इसमें खाता खुलवाकर चला सकते हैं
- ऐसे व्यक्ति जो नाबालिक है उनके लिए भी इसमें खाता खोलने की सुविधा है
किस प्रकार प्राप्त होगी मासिक आय ?
इसमें मंथली इनकम फॉर्मूले [ मासिक आय=( जमा राशि × ब्याज दर)÷12 ] के हिसाब से दी जाती है माना अगर आप इसमें 5 लाख जमा करते हैं तो आपको हर महीने 3,083.33 मिलेंगे अगर आप 9 लाख जमा करते हैं तो आपको हर महीने 5,550 दिये जायेंगे और अगर आप 15 लाख जमा करते हैं तो आपको 9,250 मिलेंगे।
आप आसानी से इस प्रकार मंथली इनकम को अपने निवेश के अनुसार कैलकुलेट कर सकते हैं योजना से जुड़ी सभी जानकारी को आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं