Post Office Scheme: आज हम पोस्ट ऑफिस स्कीम में एक अलग तरह के निवेश के बारे में जानकारी देंगे जिसमें हम बेहद कम पैसों की बचत करके रिटायरमेंट तक करोड़ों रुपए जुटा सकते हैं और हर तिमाही पर पेंशन का जुगाड़ भी कर सकते हैं बस इसके लिए हमें छोटी बचत योजना के तहत निवेश करना होगा।
सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी अनेक योजनाओं को चलती है जिसका ब्याज तिमाही के आधार पर दिया जाता है यह बिना रिस्क वाली योजनाएं होती हैं इसमें इनकम की गारंटी होती है और आप बिना किसी डर के सही प्लानिंग कर सकते हैं और रिटायरमेंट तक मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको इसके साथ ही रेगुलर इनकम भी प्राप्त होती रहती है
कैसे करें PPF में निवेश ?
PPF एक ऐसी योजना है इसमें लंबे समय तक निवेश करने पर मोटी रकम जमा हो जाती है जिसमें सरकार हर साल इस पर 7.1% का ब्याज देती है जिसकी मेच्योरिटी अवधि 5 वर्ष रखी गई है आप चाहे तो इसे 5-5 साल करके दो बार और भी आगे बढ़ा सकते हैं जिसमें कोई टैक्स भी नहीं लगता है इसमें सालाना 1.5 लाख तक ही निवेश की अधिकतम लिमिट रहती है जिसमें इनकम टैक्स की धारा 80c के अनुसार डेढ़ लाख तक की छूट भी प्रदान की जाती है
प्रतिदिन कितनी करनी होगी बचत ?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इसमें कितना निवेश करना होगा तो चलिए बताते हैं अगर आप इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये पीपीएफ में निवेश नहीं कर पाते हैं तो आप हर महीने ₹12,500 का निवेश कर सकते हैं अगर आपको इस अमाउंट को भी जमा करने में दिक्कत है तो आप प्रतिदिन ₹416 की बचत करके सालाना 1.5 लाख रुपए पीपीएफ में डिपॉजिट कर सकते हैं
इस प्रकार बन सकते हैं करोड़पति
- आप 15 साल तक अगर यह काम करते हैं तो मैच्योरिटी के हिसाब से 7.1% की ब्याज के आधार पर लगभग 41.35 लाख रुपए डिपॉजिट होंगे जिसमें कुल निवेश 22.50 लाख होगा और ब्याज जिसमें 18.85 लाख होगा
- अगर 20 साल की बात की जाए तो यह अमाउंट 67. 69 लाख होगा इसमें आपका कुल निवेश ₹30 लाख होगा और ब्याज इसमें 37 लाख आपको अलग से मिल जाएगा
- इसके अलावा 25 साल बाद कुल राशि ₹1.03 करोड़ होगी जिसमें आपका कुल निवेश 37.50 लाख होगा और ब्याज से इसकी इनकम 65.50 लाख हो जाएगी।
इस प्रकार इस छोटी छोटी बचत से मोटी रकम बनाई जा सकती है और आप करोड़पति बन सकते हैं